कोलकाता में कृष्णपुर के केस्टपुर के इलाके में एक ऑनलाइन जालसाजी गिरोह सक्रिय हैं, और पुलिस इनपर कई दिन से निगाहें बनाये हुए है, पुलिस के अनुसार इनके तार लखनऊ के किसी व्यक्ति से जुड़े हुए हैं ,जैसा कि हमको पता चला है कि पुलिस काफी दिन से इनके हर एक एक्टिविटी पर नज़र बना कर रखे हुए है, और ये ग्रुप बड़े पैमाने पर देश और विदेशों में ऑनलाइन जालसाजी कर रहा है, जिनके IP एड्रेस को ट्रेस करने के बाद पुलिस को पता चला है कि इस ग्रुप में लगभग 10 से 15 लोग हैं जो कि लगातार देश और विदेश में कॉल करके उनसे जालसाजी कर रहे हैं , पुलिस के अनुसार जल्द ही यह गिरोह पुलिस के गिरफ्त में होगा और इनपर IT ACT के तहत करवाई की जाएगी ,
जब हमारे संवाददाता ने पुलिस से पूछा कि आपको इतना सब कुछ पता है तो अभी तक अपने कार्रवाई क्यों नही की तो इसपर एक बड़े अधिकारी ने बोला कि पहले हम इस गिरोह के जड़ तक जाना चाहते थे और साथ मे ये भी पता करने में लगे थे कि ये ग्रुप कोलकाता के अलावा किन किन शहर में एक्टिव हैं , अब हमने लगभग केस को सॉल्व कर लिया हैं और बहुत जल्द ही सारे गिरोह के लोग हमारी गिरफ्त में होंगे।
हमने घेरा बंदी शुरू कर दी हैं और जल्द ही इनके नंबर को ट्रेस करके इन लोगो तक पहुच जाएंगे।
कोलकाता में ऑनलाइन जालसाज गिरोह सक्रीय विदेशों तक हैं इनकी पैठ जल्द ही होंगे पुलिस के गिरफ्त में , लखनऊ से जुड़े हैं इनके तार